Wednesday, May 25, 2016

भारतीय समाज, संस्कृति और दुविधा

भारतीय समाज, संस्कृति और दुविधा

आज भारतीय समाज अपनी संस्कृतिको लेकर एक दुविधा में है। पहले उन्हींकी बात करें जो मानते हैं कि हमारी सांस्कृतिक विरासत महान है -- जो मानते हैं कि एक समयमें भारत विश्वगुरु था -- और चाहते हैं कि फिर से बने -- जो जो मानते हैं कि एक समय में भारत सोनेकी चिडिया हुआ करता था -- एक समृद्ध आर्थिक सशक्तता की पहचान।
सबसे भारी दुविधा तो इन्हींकी है। क्योंकि इनके सम्मुख दो विचार हैं --पहला विचार कहता है कि भले ही विरासत वैसी रही हो -- पर उसका उपयोग केवल पश्चिमी देशोंको जताने के लिये है -- कि देखो हमारी अस्मिता कोई ऐसी वैसी नही है -- हमारे पास भी आत्माभिमान है कि कभी हम ऐसे थे।